Tender coconut Business-कमाई पांच लाख महीना
नमस्कार
प्यारे मित्रों आज हम नए बिजनेस आईडिया पर बात करते हैं,जो आपकी जिंदगी बदल सकता है आपकी दरिद्रता दूर कर सकता है,आपको नयी बुलंदियों तक पंहुचा सकता है
Tender coconut Business
तो चलो शुरू करते हैं
टेंडर कोकोनट बिज़नेस
जी हाँ पानी वाले नारियल का बिजनेस:- जो आपको रोजाना 5 से 10 हजार कमाई देगा
क्या आपको लगता है की ऐसा हो सकता है जी हाँ ऐसा हो सकता है ये बिलकुल सच है
ये तो आप जानते ही हैं की एक टेंडर नारियल की रिटेल कॉस्ट क्या होती है बाजार में जहा तक मुझे पता है तीस से चालीस रूपये रिटेल में बिकता है पानी वाला नारियल
नारियल बिज़नेस को शुरू करने पहले इसका गणित समझना बहुत जरुरी है
जिससे ऊपर बताये फिगर की कमाई हो
आहिये गणित जानते हैं|
सबसे पहले यह जान लें कि कितने नारियल की बिक्री करने पर आपको दस हजार रूपये कमाई होगी
माना होलसेल में बीस रूपये के हिसाब से नारियल खरीद की और तीस रूपये रिटेल में बेचते हैं तब आपको एक नारियल पर दस रूपये की कमाई होती है
इस हिसाब से आपको एक हजार नारियल बेचना पड़ेगा तब आपको दस हजार का लाभ होता है
अब एक हजार नारियल बेचने का गणित समझ लेंगे तो आप रोजाना दस हजार या इससे भी अधिक कमा सकते हैं
एक हजार नारियल कैसे बेचें ?
सबसे पहले आप स्वम एक इ-कार्ट बनवाये और लोकल मंडी से टेंडर कोकोनट खरीद कर बेचना शुरू कर दे
दस दिन का मेजरमेंट बनाकर चेक करें की आपने एवरेज कितने नारियल बेचे हैं
जैसे की आप 70 नारियल एवरेज बेचे हैं तो आपको 1000 नारियल बेचने के लिए कितने कार्ट की जरुरत होगी
आपको अपरोक्ष 10 कार्ट की जरूरत पड़ेगी इन दस कार्ट के द्वारा आप मन चाहा टारगेट पूरा कर लेते हैं
इन दस कार्ट को दस अलग अलग लोकेशन पर सेट कर दे और दस एम्प्लॉय अपॉइंट कर लेवें
होलसेल में एक ट्रक जो की साउथ इंडिया से मिलते हैं मंगवाना शुरू कर दे और इन्हे किराये या फिर अपनी जगह पर स्टोर कर मैनेज करें
आपके एम्पलई की सैलरी तो लोकल मार्किट और बहार के मार्किट के होलसेल रेट के अंतर् से ही निकल जाएगी
इस तरह आसानी से दस हजार रूपये रोज कमा सकते हैं यानि मासिक तीन लाख बड़े आराम से कमाई होगी क्योंकि Covid के बाद टेंडर कोकोनट की बिक्री कई गुना बढ़ चुकी है और इसका भरपूर फायदा इस बिज़नेस में आपको मिलने वाला है
How Much Investment-इन्वेस्टमेंट कितना होगा ?
इन्वेस्टमेंट कितना होगा समझ लेते हैं
एक इ-कार्ट जो आपने डिज़ाइन करवाया उसकी कॉस्ट आएगी अपरोक्ष 60 से 70 हजार
यानि 70 *10 कुल 7 लाख रुपये
एक छोटा सप्लाई ट्रक सेकंड हैंड अपरोक्ष कीमत 2 लाख
एक 15000Pc कोकोनट जो बाहर से खरीदना है कॉस्ट लगभग 2 लाख
कुल लागत=11 लाख
बचत हर महीने तीन से पांच लाख
दस लाख कि लागत के बिजनेस में पांच लाख महीना आमदनी कर सकते हैं
दोस्तों ऐसे बिज़नेस आईडिया के लिए ब्लॉग हमेशा पढ़ते रहें।
Comments
Post a Comment