पति के लिये पत्नी ने काउंसलर अपॉइंटमेंट लिया फिर देखिये क्या हुआ
पत्नी ने जब पचास साल उम्र के अपने पति के लिये एक काउंसलर जो ज्योतिषी भी थे का अपॉइंटमेंट लिया फिर देखिये क्या हुआ पत्नी बोली - ये भयंकर डिप्रेशन में रहते हैं, कुंडली भी देखिये इनकी आगे पत्नी ने बताया कि इन सब के कारण मैं भी ठीक नही हूँ। ज्योतिषी ने कुंडली देखी सब सही पाया। अब उन्होनें काउंसलिंग शुरू की, फिर कुछ पर्सनल बातें भी पूछीं और सज्जन की पत्नी को बाहर बैठने को कहा। सज्जन बोलते गए...बहुत परेशान हूँ... चिंताओं से दब गया हूँ...नौकरी का प्रेशर... बच्चों के एजूकेशन और जॉब की टेंशन... घर का लोन...कार का लोन... कुछ मन नही करता...!! दुनियाँ मुझे तोप समझती है...पर मेरे पास कारतूस जितना भी सामान नही....मैं डिप्रेशन में हूँ...कहते हुए पूरे जीवन की किताब खोल दी। तब विद्वान काउंसलर ने कुछ सोचा और पूछा...दसवीं (Class-10) में किस स्कूल में पढ़ते थे? सज्जन ने उन्हे स्कूल का नाम बता दिया। काउंसलर ने कहा आपको उस स्कूल में जाना होगा...वहाँ से आपकी दसवीं क्लास के सारे रजिस्टर लेकर आना। सज्जन स्कूल गए... रजिस्टर लाये...काउंसलर ने कहा कि अपने साथियों के नाम लिखो और उन्हें ढूंढो...